Wednesday, 20 November 2019

गुड़ सेवन के फ़ायदे

गुड़ का थोड़ी मात्रा में नियमित सेवन करने से हमें कई अद्भुद फ़ायदे होते हैं। उनमें से कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-

1. माइग्रेन- प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में गुड़ का सेवन करते रहने से मन खुशनुमा बना रहता है और माइग्रेन की समस्या भी कम हो जाती है।

2. एनीमिया- एनीमिया का सबसे मुख्य कारण शरीर में आयरन की कमी होती है और गुड़ आयरन का बहुत ही बेहतरीन स्त्रोत है। इसलिए एनीमिया के मरीजों को रोज़ गुड़ का सेवन करना चाहिए।

3. थकान एवं कमजोरी- रोज़ गुड़ का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है, जिससे हमें थकान व कमजारी महसूस नहीं होती है।

4. ऐनोरैक्सिया- भूख ना लगने की समस्या (ऐनोरैक्सिया) में भी गुड़ का सेवन वरदान साबित होता है।रोज़ाना गुड़ खाने से हमारी पाचन क्रिया बेहतर होती चली जाती है और कुछ दिनों के बाद हमें खुलकर भूख लगने लगती है।

5. बेजान त्वचा- गुड़ रक्त में मौजूद हानिकारक टाॅक्सिन्स को बाहर कर रक्त की सफाई करता है जिससे हमारा रक्त संचार बेहतर होने लगता है। फलस्वरूप हमें मुंहासों की समस्या से निजात मिलती है और त्वचा में चमक आती है।

6. जोड़ों का दर्द- गुड़ को अदरक के साथ प्रतिदिन खाते रहने से जोड़ों के दर्द में काफ़ी आराम मिलता है।

7. गैस्ट्रीक- प्रतिदिन एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ का सेवन करने से पेट में ठंड़क होती है और गैस्ट्रीक की समस्या में कमी आती है।

8. अस्थमा- गुड़ में एंटी-एलर्जिक तत्व होते हैं जो शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में सहायक होता है। इसलिए अस्थमा होने पर गुड़ का सेवन अति लाभकारी है।

Sunita Patel Ajmera
(Dietician / Nutritionist)
Food & Nutrition Department
Imperial Hospital & Research Centre, Shastri Nagar, Jaipur
+91-9351145050, 7568537996
https://www.imperialhospitalindia.com 

Wednesday, 6 November 2019

याद्दाश्त तेज करने के सरल व सस्ते उपाय

अगर आप भी दैनिक जीवन में छोटी-छोटी चीज़ें भूलने की आदत से परेशान हैं तो ये बहुत ही सरल व सस्ते उपाय आपकी मदद कर सकते हैं -

1. दालचीनी - इसमें मौजूद सिनेमेल्डिहाइड अल्जाइमर से बचाने में मदद करते हैं। इसे सब्जी में डाले या चाय बनाकर पिएं।

2. काली मिर्च - इसमें पाइपेरिन होता है जो मेमोरी तेज करने में मदद करता है। सब्जी में काली मिर्च पाउडर डालें या इसकी चाय बनाकर पिएं।

3. धनिया - इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड्स दिमाग की ताकत बढ़ाने में मदद करते हैं। इसे सब्जी में मिलाएं या धनिये का पानी पिएं।

4. जायफल - इसमें मिरीसिस्टिसिन कंपाउंड होते हैं जिससे याद्दाश्त तेज होती है। इसे पीसकर सब्जी में डालें या दूध में मिलाकर पिएं।

5. तेजपत्ता - इसमें फाइटो-न्यूट्रिएंटस होते हैं जो अल्जाइमर के रिस्क को कम करने में मदद करते हैं। इसे सब्जी में मिलाएं।

6. चीनी - जो लोग नियमित रूप से अधिक चीनी का सेवन करते हैं उनमें कम चीनी खाने वालों की तुलना में याद्दाश्त कम होती है।

7. परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट - अतिरिक्त चीनी की तरह, परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट, रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि करते हैं, जो लंबे समय के बाद आपके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

8. करक्यूमिन - करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह मस्तिष्क में एमलॉइड प्‍लाक्‍स को कम करता है जो क‍ि याद्दाश्त बढाने में मदद करता है।

9. कोको - कोको में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्मृति प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। 70% कोको के साथ डार्क चॉकलेट का सेवन करें ताकि आपको एंटीऑक्सिडेंट की उचित खुराक मिल सके।

10. मछली - मछली और मछली के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड ईपीए और डीएचए भरपूर होता है। इनका सेवन करने से अल्पकालिक और एपिसोडिक मेमोरी को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

Sunita Patel Ajmera
(Dietician / Nutritionist)
Food & Nutrition Department
Imperial Hospital & Research Centre, Shastri Nagar, Jaipur
+91-9351145050, 7568537996
https://www.imperialhospitalindia.com